अगर आप भी है स्किन और बालों की समस्या से परेशान तो करी पत्ती को लगाए इस तरीके से होगी सारी समस्या खत्म।

 


करी पत्ती को स्किन में लगाने के फायदे।

  • करी पत्ती में मौजूद विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी,जिंक और मैग्नीशियम होता हैं जिससे कि ये सारे विटामिन त्वचा और बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते है।
  • करी पत्ती में मौजूद विटामिन ए ,जो कि सेल प्रोडक्शन और हेयर ग्रोथ में मदद करता हैं।
  • करी पत्ती में मौजूद विटामिन बी जो कि बढ़ती उम्र को कम करने के मदद करता हैं जिससे कि झुरिया कम होती है।
  • करी पत्ते में मौजूद विटामिन सी जो कि त्वचा में चमक लाती है जिससे कि त्वचा कोमल और जवा दिखती हैं।
  • करी पत्ती में मौजूद विटामिन ई जो कि स्किन को नॉरिश रखती हैं और रुखी त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करती है।
  • करी पत्ती के सेवन से त्वचा की अन्य स्किन समस्या भी दूर होती हैं जैसे कि त्वचा का लालपन ,त्वचा में खुजली,त्वचा में जलन जैसी समस्याएं दूर होती हैं।
  • करी पत्ते को लगाने के तरीके ।
1 करी पत्ती और हल्दी लगाने के फायदे।


  • करी पत्ती और हल्दी लगाने से स्किन में चमक आती हैं।
  • करी पत्ता और हल्दी लगाने से स्किन के दाग दूर होते हैं।
  • करी पत्ता और हल्दी लगाने से स्किन में मौजूद बैक्टीरिया खत्म होते है जिससे कि स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा मिलता हैं।
  • करी पत्ती और हल्दी लगाने से त्वचा मुलायम होती हैं और नेचुरल दिखती हैं।
  • करी पत्ती और हल्दी लगाने से स्किन में पिंपल की प्रोबलेम दूर होती है।
  • करी पत्ता और हल्दी लगाने से रुखी त्वचा खत्म होती हैं।
करी पत्ती और हल्दी लगाने का तरीका।
सबसे पहले एक कटोरी में 10 से 15 करी पत्ती ले और इसमें एक चम्मच हल्दी डाले फिर इसमें हल्का सा पानी और एक चम्मच गुलबजल डालके पेस्ट बना ले ,इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाए और 15 मिनट तक छोड़ दें,इसके बाद ठंडे पानी से मुंह धुले।

2 करी पत्ता और एलोवेरा लगाने के फायदे।

  • करी पत्ता और एलोवेरा लगाने से स्किन और बालों में,साइनिंग आती हैं।
  • करी पत्ता और एलोवेरा लगाने से स्किन में रेडनेस की समस्या दूर होती हैं।
  • करी पत्ता और एलोवेरा लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती हैं और नेचुरल दिखती हैं।
  • करी पत्ता और एलोवेरा लगाने से बालों की ग्रोथ होती हैं।
  • करी पत्ती और एलोवेरा लगाने से त्वचा की सूजन कम होती हैं।
  • करी पत्ता और एलोवेरा लगाने से त्वचा में झुरिया गायब होती हैं।
  • करी पत्ता और एलोवेरा लगाने से मुंहासे दूर होते हैं।
करी पत्ता और एलोवेरा लगाने का तरीका।
सबसे पहले एक कटोरी में 10 से 15 करी पत्ती ले और एलोवेरा जेल या फिर एलोवेरा ले इसके बाद इन दोनोंका ठीक पेस्ट बना ले और इसे अपने चेहरे और बालों में लगाए,फिर इसे 20 मिनट के बाद धुल ले।
इसे कम से कम हफ्ते में तीन बार लगाना चाहिए बेहतर रिजल्ट देखने के लिए।

3 करी पत्ता और शहद लगाने के फायदे।
  • शहद और करी पत्ती दोनों त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते है इससे त्वचा कोमल और मुलायम होती हैं।
  • शहद और करी पत्ती से शरीर के हानिकारक टॉक्सिंस बाहर निकलते हैं।
  • शहद और करी पत्ती से त्वचा में निखारा आता हैं,और त्वचा नेचुरल तरीके से चमकती हैं।
  • शहद और करी पत्ती से त्वचा हाइड्रेट रहती हैं।
शहद और करी पत्ती लगाने का तरीका।
सबसे पहले एक कटोरी में 10 से 15 करी पत्ता ले इसके काद उसका पेस्ट बना के उसमें एक चम्मच शहद मिलाए ,इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगा के छोड़ दें इसके,सूखने के बाद इसे दो ले इसे हफ्ते में तीन बार लगाना चाहिए अच्छे रिजल्ट के लिए।

4 करी पत्ती और नारियल का तेल लगाने के फायदे।

  • करी पत्ता और नारियल तेल लगाने के बालों में अनेक फायदे है।
  • करी पत्ती और नारियल तेल से बालों की लंबाई दोगुनी होती हैं।
  • करी पत्ती और नारियल तेल से बालों में चमक आती हैं।
  • करी पत्ती और नारियल तेल से बाल मुलायम होते हैं।
  • करी पत्ती और नारियल तेल से बालों में मौजूद डैंड्रफ की समस्या दूर होती हैं।
  • करी पत्ती और नारियल तेल से सफेद बाल काले होते हैं।
करी पत्ती और नारियल तेल लगाने का तरीका।
सबसे पहले एक कटोरी में कम से कम 10 से 20 करी पत्ती ले और इसका पेस्ट बना के इसमें दो चम्मच नारियल का तेल मिलाए फिर इसको अपने बालों में लगाए उंगली की सहायता से,20 मिनट के बाद इसे धो ले ।
बहता रिजल्ट के लिए इसे हफ्ते में दो से तीन बार लगाना है।

Skinayurvedas

I have ayurved skin knowledge

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने