सर्दी के समय में तिल के तेल के फायदे ,स्किन के लिए।

 


तिल के तेल के फायदे।

अक्सर लोग आजकल भागदौड़ की जिंदगी में,अपनी स्किन की केयर नहीं कर सकते जिससे कि लोगों की स्किन उम्र से पहले ही त्वचा ढीली और बेजान पड़ जाती हैं,और वह उम्र से पहले ही बूढ़े लगने लगते हैं,तो आज हम बताएंगे,तिल के तेल के फायदे जो आपको जवा बनाए रखने में मदद करेंगे।

तिल के तेल के फायदे स्किन के लिए।

1 त्वचा में कसाव लाए।

रोजाना साम को तिल के तेल से स्किन की मसाज करने से स्किन में कसाव आता हैं जिससे कि स्किन में चमक आती और स्किन जवा दिखने लगती हैं।

2 मॉश्चराइज करे स्किन को।

अक्सर स्किन रुखी और वजन हो जाती हैं सर्दी के समय में,ये स्किन को मॉश्चराइज करके उसे मुलायम नेचुरल स्किन बनाए रखने में मदद करता हैं।

3 सूर्य के हानिकारक किरणों से बचाए।

तिल के तेल के सेवन से त्वचा को हानिकारक किरणों से होनेवाली सुन बर्न से बचाया जा सकता हैं।

4 पिंपल को दूर करे।

तिल के तेल ने मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वाचा के पिंपल्स,और कील मुंहासों को करे कम ।

5 दाग धब्बे करे कम।

तिल के तेल के सेवन से स्किन जवा तो होती ही हैं,साथ ही स्किन के दाग धब्बे भी गायब होते हैं।

6 झुरिया करे कम।

तिल में मौजूद द एंटीइंफ्लेमेट्री गुण होते हैं जो स्किन की झाड़ियों को कम करने में मदद करता हैं जिससे कि स्किन जवा और नेचुरल दिखने लगती हैं।

7 स्किन की सूजन करे कम।

तिल में मौजूद सुजानरोधी गुण होते है जो स्किन की सूजन को भी कम करने में मदद मिलती हैं।

8 एलर्जी को दूर करे।

तिल के सेवन से एलर्जी के लक्षण दूर होते हैं,जैसे कि स्किन की रेडनेस ,स्किन में दाने ठीक होते हैं।

9 स्किन की महीन रेखाओं को करे कम।

तिल के रोजाना सेवन से स्किन की महीन रखिए दूर होती है जिससे कि चेहरा नेचुरल और जवा दिखता हैं।

तिल के तेल को लगाने का तरीका।

तिल के तेल को आप कभी भी लगाकर चेहरे की मसाज कर सकते हैं जब आपको समय हो ,वैसे रात को लगाकर सोना ज्यादा अच्छा होगा ,इसे आप रात को लगा के मसाज करके रात को सो जाए और सुबह उठके इसे ठंडे पानी से चेहरे को साफ करले।


Skinayurvedas

I have ayurved skin knowledge

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने