क्या आपके भी चेहरे में समय से पहले झुरिया आ गई हैं,तो जैतून के तेल को लगाए इस तरह अपने चेहरे पर।


Olive oil: जैतून का तेल 

जैतून का तेल अक्सर खाना बनाने के काम आता हैं,लेकिन आपको ये जानकार आश्चर्य होगा कि जितना फायदेमंद ये सेहत के लिए होता हैं उतना ही फायदेमंद ये आपके चेहरे के लिए भी हो सकता हैं,ऑलिव ऑयल में मौजूद विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई,जो कि चेहरे को मॉश्चराइज तो करता ही है ,साथ ही ये आपके चेहरे को चमक देता हैं,ऑलिव ऑयल की मसाज से आपके चेहरे की चमक तो बढ़ेगी ही साथ ही चेहरे जवा और निखरा हुआ दिखेगा ।

ऑलिव ऑयल लगाने के फायदे स्किन के लिए।

1 मॉइश्चराइज करे स्किन को।

रोजाना ऑलिव ऑयल के सेवन से स्किन हाइड्रेट रहती हैं और त्वचा मुलायम तथा नेचुरल दिखती हैं,ऑलिव ऑयल में मौजूद विटामिन सी जो कि चेहरे की चमक बढ़ने में मदद करता हैं,जिससे कि चेहरा निखरा और जवा नजर आता हैं।

2 चेहरे की झुरिया दूर करे।

ऑलिव ऑयल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो कि त्वचा को जवा बनाए रखने में सहायता करते हैं जिससे कि चेहरे की झुरिया दूर होती हैं और चेहरे की लटकी हुई स्किन भी टाइट होती हैं और चेहरे नैचुरली ग्लो करता हैं।

3 त्वचा को सूर्य की किरणों से बचाए ।

ऑलिव ऑयल से स्किन मॉइश्चराइज होती हैं,यह त्वचा को हानिकारक किरणों से भी बचाने में मदद कार्य करता हैं,साथ ही स्किन में सूजन को भी कम करने में सहायता करता हैं।

4 चेहरे के ओपन पोर्स को बंद करें।

रोजाना ऑलिव ऑयल के मसाज से चेहरे की सफाई होती हैं,जिससे कि चेहरे में मौजूद ओपन पोर्स बंद होते हैं और चेहरे टाइट और नेचुरल दिखाई देने लगता हैं।

5 बैक्टिरियल इन्फेक्शन दूर करे।

जैतून के तेल में मौजूद एंटीइंफ्लेमेट्री गुण होते है जो त्वचा में मौजूद बैक्टिरियल इन्फेक्शन को भी कम करने में मदद करके आपकी त्वचा को निखार लाने में मदद करते हैं।

6 झाइयां करे कम ।

रोजाना जैतून के तेल की मसाज करने से झाइयों की समस्या से राहत मिल सकता हैं।

7 त्वचा के डार्क सर्कल्स को कम करे।

रोजाना जैतून के सेवन से त्वचा में मौजूद डार्क सर्कल्स की समस्या से छुटकारा मिलता हैं,और त्वचा जवा बनती हैं।

8 चेहरे की महीन रेखाएं करे दूर।

रोजाना जैतून के तेल से स्किन में कसाव के साथ ही ये महीन रेखाएं गायब करने में भी मदद करता हैं।

9 बालों की समस्या से राहत दिलाए।

जैतून का तेल चेहरे के साथ साथ बालों में भी फायदेमंद होता हैं इसके सेवन से बालों का झड़ना ,बालों में चमक आती हैं,बाल मुलायम होते हैं,बालों में मौजूद डैंड्रफ से बचाव होता हैं।



Skinayurvedas

I have ayurved skin knowledge

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने