टमाटर लगाने के फायदे स्किन के लिए।
टमाटर न सिर्फ सब्जी की शोभा बढ़ाता हैं,बल्कि ये आपके चेहरे की भी शोभा बढ़ा सकता हैं,अगर इस प्रकार से लगाए अपने चेहरे पर होगी सारी समस्याएं दूर।
1 टमाटर और शहद लगाने के फायदे।
स्किन में टमाटर और शहद लगाने से स्किन हाइड्रेट और निखरी नजर आती है ,साथ ही चेहरे से कालापन और जमी हुई गंदगी दूर होती हैं,रोजाना इसके सेवन से चेहरे पर ग्लो और हेल्दी स्किन रहती हैं।
2 टमाटर और विटामिन ई लगाने के फायदे।
चेहरे पर टमाटर और विटामिन ई दोनों को मिलाकर लगाने से चेहरे की झुरिया और दाग दूर होते हैं,साथ ही चेहरे पर चमक और कसाव आता है जिससे कि त्वचा नैचुरली ग्लो करने लगती हैं।
3 टमाटर और हल्दी का सक्रब लगाने के फायदे।
स्किन में टमाटर और हल्दी लगाने से चेहरे में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण गायब होते हैं, चेहरे का रूखापन और चेहरे की डेड स्किन सेल्स रिपेयर होती हैं जिससे कि त्वचा की झुरिया और डॉक्सपोट दूर होने में राहत मिलती हैं।
4 टमाटर और एलोवेरा लगाने के फायदे।
स्किन में टमाटर और एलोवेरा लगाने से स्किन हाइड्रेट और सॉफ्ट होकर नैचुरली चमक के साथ ही चेहरे के काले घेरे और दाग दूर होते है इसके रोजाना सेवन से चेहरा चमक उठता हैं।
5 टमाटर और चीनी का सक्रब लगाने के फायदे।
चेहरे पर टमाटर और चीनी का स्क्रब लगाने से चेहरे के डेड स्किन सेल्स दूर होती हैं और स्किन रिपेयर हो कर जवा और चमकदार बनाने में मदद मिलती हैं।
6 टमाटर और दूध की मलाई लगाने के फायदे।
चेहरे पर रोजाना टमाटर और गाय के दूध की मलाई लगाने से चेहरा मुलायम और कोमल होता है ,चेहरे से झुरिया दूर होती हैं,चेहरे को मॉश्चराइज रख सन डैमेज स्किन से सहायता मिलती हैं।
7 टमाटर और गुलाबजल लगाने के फायदे।
चेहरे पर रोजाना टमाटर और गुलाबजल लगाने से चेहरा जवा और नेचुरल ग्लो करता हैं।
8 टमाटर और मुल्तानी मिट्टी लगाने के फायदे।
चेहरे पर टमाटर और मुल्तानी मिट्टी लगाने से चेहरे के पिंपल और डॉक्सपोट दूर होते है ,चेहरे में कसाव आता है ,चेहरे के महीन रेखाएं दूर होती हैं,चेहरा चमकदार और निखरा हुआ लगने लगता हैं।
