गाय की दूध की मलाई से चमकाए अपना चेहरा इस प्रकार लोग देखते रह जाएंगे आपको।

 

गाय के दूध की मलाई के फायदे स्किन के लिए।

गाय के दूध की मलाई जितनी फायदेमंद आपके शरीर के लिए होती हैं उतनी  ही फायदेमंद आपके स्किन के लिए भी हो सकती हैं,गाय के दूध में मौजूद पोषण तत्व जो आपकी स्किन को हाइड्रेट रखते हैं,गाय के दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड जो आपके स्किन के दाग दूर करते है,आपकी आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे दूर कर स्किन को ब्राइट करते हैं,साथ ही स्किन को टाइट और नेचुरल बनाने में भी फायदेमंद है।गाय के दूध की मलाई कई प्रकार से लगाई जा सकती है।

1 दूध की मलाई और शहद लगाने के फायदे।

गाय के दूध की मलाई और शहद लगाने से स्किन ब्राइट और मॉइश्चराइज़ होती हैं,शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण जो त्वचा को मुलायम और कोमल बनाने में मदद करते हैं,साथ ही गए के दूध की मलाई में मौजूद विटामिन ए, विटामिन सी जो त्वचा को ब्राइट ग्लो देता है और चेहरे को साफ करने में मदद करता हैं।

2 दूध की मलाई और हल्दी लगाने के फायदे।

चेहरे पर गाय के दूध की मलाई और हल्दी लगाने से चेहरे के संक्रमण से बचने में मदद मिलती हैं,साथ ही त्वचा में मौजूद मुंहासों से छुटकारा मिलता हैं,दूध की मलाई और हल्दी लगाने से त्वचा में निखार आता हैं,हल्दी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण जो त्वचा को निखारने में सहायता करते हैं और त्वचा को ब्राइट करते हैं।

3 दूध की मलाई और एलोवेरा लगाने के फायदे।

गाय के दूध की मलाई और एलोवेरा लगाने से स्किन में कसावट आती हैं और त्वचा नेचुरल तरीके से ग्लो करती है ,एलोवेरा लगाने से स्किन की झुरिया और दाग धब्बे दूर होते हैं साथ ही आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल्स की भी समस्या दूर होती है ,वहीं मलाई से त्वचा मुलायम और नेचुरल ग्लो देने में मदद करती हैं।

4 दूध की मलाई और गुलबजल लगाने के फायदे।

गाय के दूध की मलाई लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती हैं और नेचुरल ग्लो करती हैं,वही गुलबजल को मिलकर लगाने से स्किन की गंदगी तो साफ होती ही है,ड्राई स्किन नहीं रहती और ओपन पोर्स की समस्या से छुटकारा मिलता हैं जिससे कि स्किन नेचुरल तरीके से ग्लो करने लगती हैं।

5 दूध की मलाई और हल्दी और बेसन लगाने के फायदे।

गाय के दूध की मलाई और हल्दी और बेसन लगाने से स्किन से सन बर्न की समस्या दूर होती हैं,साथ ही स्किन में जमी हुई टैनिंग और धूल से छुटकारा मिलता हैं,स्किन ब्राइट और टाइट होती हैं,स्किन से पिंपल की समय दूर होती हैं,स्किन की झुरिया कम होती है,स्किन के डार्क सर्कल, पिगमेंटेशन दूर हो कर आपकी स्किन को जवा और नेचुरल ग्लो करने में सहायता मिलती हैं।

दूध की मलाई को बनाने का तरीका ।

  • सबसे पहले गाय का शुद्ध दूध लेके एक कटोरी में रात भर के लिए फ्रिज में रख दे ।
  • इसके बाद सुबह उसके ऊपर जमी मलाई को निकल ले चम्मच की सहायता से।
  • इसके बाद आपकी मलाई तैयार है इसे आप किसी चीज में मिलाकर लगा सकते है जैसे कि एलोवेरा ,हल्दी ,शहद इनमें से किसी भी चीज में मिलाकर अपने स्किन पे अप्लाई कर सकते हैं।


Skinayurvedas

I have ayurved skin knowledge

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने