सिया बटर क्या होता हैं?
सिया बटर का पेड़ अफ्रीका देश में सिया के पेड़ के रूप में पाया जाता हैं ,यह कमरे के तापमान में ठोस होता हैं लेकिन चेहरे या त्वचा में लगाने पे ये पिघल जाता हैं,अफ्रीका में लोग अक्सर इसका स्तेमाल त्वचा और बालों के लिए किया जाता हैं।
हालांकि ये खाने के काम भी आता हैं ,लेकिन आप इसे अपने स्किन में भी लगा सकते है,जैसे कि होठों में ,स्किन पे ,चेहरे पे इसे लगाया जा सकता हैं।
सिया बटर के फायदे स्किन के लिए।
सिया बटर का सबसे बेहद फायदे ये है कि ये सभी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हैं,इसके सेवन से रुखी त्वचा से बचाव होता हैं,सिया बटर से स्किन हाइड्रेट रहती हैं और नेचुरल दिखती हैं,सिया बटर के सेवन से स्किन के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं,ये तैलीय त्वचा वालों के लिए भी फायदेमंद होता हैं।
1 सिया बटर सूजन को कम करने में मदद करता है।
सिया बटर में मौजूद सुजानरोधी गुण होते हैं जो त्वचा की सूजन को कम करने में मदद करते हैं ,साथ हो ये त्वचा की लालिमा को भी कम करने में सहायता करते हैं,इसके सेवन से त्वचा की सूजन और लालिमा दोनों ही गायब हो जाती हैं।
2 जलन को कम करने में सहायता करे।
सिया बटर की तासीर ठंडी होती हैं,ये चेहरे की जलन को शांत करने में भी फायदेमंद होता हैं।
3 चेहरे की झुरिया करे कम ।
सिया बटर में मौजूद विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई जो कि चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद होते है,विटामिन ए में पाए जाने वाले पोषण तत्व त्वचा को टाइट और जवा बनाने में मदद करते हैं,वहीं विटामिन सी से त्वचा में चमक और निखार आता हैं ये त्वचा को ब्राइट बनाने में मदद करता हैं,विटामिन ई से चेहरे की झुरिया और दाग धब्बे कम होते हैं।
सिया बटर न सिर्फ चेहरे के लिए फायदेमंद होता हैं हालांकि ये बालों के लिए भी उतना ही फायदेमंद होता हैं जितना कि चेहरे के लिए।
4 बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है।
सिया बटर से बालों का झड़ना कम होता है और ये मोटे ,घने ,लंबे बालों को मजबूत बनाने में मदद करता हैं,सिया बटर में मौजूद लिनोलिक एसिड जो कि काफी हद तक झड़ते बालों के लिए बेहद फायदेमंद मानी जा सकती हैं।
5 डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाए।
डेंड्रफ एक आम समस्या है और ये अक्सर लोगों में होती हैं,इससे बहुत सारे लोग परेशान भी हो जाते हैं,क्योंकि ये बहुत ज्यादा बढ़ जाता हैं,सिया बटर के सेवन से डैंड्रफ से भी छुटकारा मिलता हैं,ये स्कैल्प के रोमछिद्र को बंद करने में भी सहायता करता हैं।
6 बालों को मॉइश्चराइज करे ।
सिया बटर में मौजूद फैटी एसिड जो बालों को मॉइश्चराइज करने में सहायता करते हैं,जिससे कि रूखनेपन की समस्या नहीं होती और बालों की ग्रोथ होती हैं,कई बार बालों के रूखेपन से भी बालों की ग्रोथ में समस्या होती हैं,ये बालों को मॉइश्चराइज़ करके बालों को मुलायम बनाए रखने में भी फायदेमंद होता हैं।
7 बालों में खुजली की समस्या दूर करे।
सिया बटर में मौजूद एंटीइंफ्लेमेट्री गुण होते हैं जो कि स्कैल्प के इन्फेक्शन को दूर करने में सक्षम होते हैं कुछ अन्य कारण से भी स्कैल्प में खुजली हो सकती हैं जैसे कि , डैंड्रफ की समस्या ,बालों में मौजूद गंदगी ,बालों में फोड़े फुंसी के कारण भी ये समस्या हो सकती हैं।
8 डैमेज हेयर को करे रिपेयर।
सिया बटर में मौजूद विटामिन ई और विटामिन ए पाया जाता है जो कि बालों को डैमेज होने से बचाकर बालों को रिपेयर करने में सहायता करता हैं।
