चंदन के फायदे जो आपकी स्किन को दे सकते हैं,नेचुरल ग्लो ।

चंदन लगाने के फायदे स्किन के लिए।

अक्सर लोगों को स्किन से जुड़ी समस्याएं होती रहती हैं,जैसे कि चेहरा बेजान लगना,चेहरे की चमक चली जाना,चेहरे पर दाग धब्बे हो जाना ,चेहरे पर झुरिया हो जाना ,पर क्या आप जानते है,इन सब को गायब करने के लिए आयुर्वेदिक रेमेडी जो आप घर पर ही बना सकते हैं वो है चंदन का पेस्ट।

1 चेहरे को पहुंचाए ठंडक।

अगर आपके भी चेहरे पे गर्मी की वजह से दाने निकल आए है तो आपको एक बार चंदन के पेस्ट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए,जिससे कि त्वचा की समस्या गायब हो कर स्किन क्लियर और ग्लो करने लगे।

2 चेहरे की झुरिया कम करे।

चंदन के पेस्ट की मसाज करने से स्किन की झुरिया गायब होती हैं और त्वचा में महीन रेखाओं की समस्या से राहत मिलती हैं,रोजाना इसके स्तेमाल से स्किन हाइड्रेट और सॉफ्ट होती हैं।

3 सनबर्न से बचाए ।

चंदन के पेस्ट के सेवन से सनबर्न जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती हैं,अगर आप इसका रोजाना सेवन करते हैं तो आपके स्किन में मौजूद टैनिंग की भी समस्या से राहत मिल सकती हैं।

4 बालों के लिए भी फायदेमंद।

रोजाना चंदन के तेल से बालों में भी मौजूद फोड़े फुंसी दूर हो सकते हैं और बाल लंबे तथा नेचुरल साइन करने लगते है ।

5 स्किन बैक्टीरिया दूर करे ।

चंदन में मौजूद ऐसे गुण होते हैं जो त्वचा  को हानिकारक बैक्टीरिया से बचाने में मदद करते हैं जिससे कि त्वचा में होने वाली समस्या जैसे कि दाने निकलना ,झुरिया आदि नहीं होती हैं।

6 सूजन से राहत दिलाए।

चंदन के पेस्ट को लगाने से त्वचा की सूजन दूर होती हैं,इसके रोजाना सेवन से स्किन जवा और नेचुरल चमकदार बनती हैं।

7 लालिमा कम करने में मदद करे।

चंदन के पेस्ट के सेवन से स्किन पे मौजूद लाल दाग,या फिर लाल त्वचा सभी स्किन की लालिमा को कम करने में सहायता करता हैं।

Skinayurvedas

I have ayurved skin knowledge

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने