अगर आपकी भी त्वचा में निखार नहीं है ,तो आंवला को लगाए इन तरीकों से अपने चेहरे पर।




आंवला के कई फायदे हैं स्किन के लिए।
  • आंवला में मौजूद विटामिन सी जो त्वचा में चमक लाने का काम करता हैं ।
  • आंवला से चेहरा के दाग दूर होते हैं।
  • आंवला से चेहरे की झुरिया,झाइयां, डार्क सर्कल्स की समस्या से छुटकारा मिलता हैं।
  • आंवला स्किन को नेचुरल तरीके से ग्लो लाता हैं।
  • आंवला के सेवन से मुंहासे नहीं होते।
  • आंवला से रंग में निखार आता हैं।
  • आंवला के कई अनेक अलग ,अलग तरीके के फायदे हैं।
  • आंवला से ऑयली स्किन से बचाव होता हैं।
1 आंवला और हल्दी लगाने के फायदे।



  • आंवला और हल्दी लगाने से स्किन में ग्लो आता हैं।
  • आंवला और हल्दी लगाने से त्वचा में कसाव आता हैं।
  • आंवला और हल्दी लगाने से स्किन में कालापन दूर होता हैं।
  • आंवला और हल्दी लगाने से स्किन का ph कंट्रोल रहता हैं।
  • आंवला और हल्दी लगाने से स्किन में मौजूद ब्लैकहेड,वाइटहेड की समस्या नहीं होती।
आंवला और हल्दी के फेस पैक कैसे बनाए?
  • सबके पहले एक कटोरी में,एक चम्मच आंवला पाउडर और एक चम्मच हल्दी पाउडर को ले ।
  • इसके बाद इसमें थोड़ा सा पानी या गुलबजल मिला कर एक पेस्ट बना ले ।
  • फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाए और 15 से 20 मिनट तक छोड़ दे।
  • फिर इसे ठंडे पानी से धुल ले।
2 आंवला और शहद लगाने के फायदे।

  • आंवला और शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटीइंफ्लेमेट्री,एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं,जो कि स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।
  • आंवले में मौजूद विटामिन सी,से त्वचा में निखार आता हैं,और शहद से त्वचा मुलायम तथा जवा बनती हैं।
  • आंवला और शहद से त्वचा के दाग धब्बे ,झुरिया ,झाइयां दूर होती है।
  • आंवला और शहद से स्किन एलर्जी नहीं होती।
आंवला और शहद का फेस पैक कैसे बनाए?
  • सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच आमला पाउडर,एक चम्मच शहद को डाल के एक चम्मच पानी डाल के एक पेस्ट बना ले।
  • इसके बाद उस पेस्ट को चेहरे पर लगाए ।
  • जब 15 से 20 मिनट तक हो जाए तो इसे धो ले ठंडे पानी से ।
  • फेस को धुलने के बाद फेस में कोई स भी मॉइश्चराइजर लगा ले ।
3 आमला और एलोवेरा लगाने के फायदे।



  • आमला और एलोवेरा दोनों ही चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।
  • आमला और एलोवेरा से त्वचा में हाइड्रेशन की कमी दूर होती हैं।
  • आमला और एलोवेरा से चेहरे की बढ़ती उम्र रुक जाती हैं।
  • आमला और एलोवेरा से मुंहासे की समस्या दूर होती हैं।
  • आमला और एलोवेरा से त्वचा में मौजूद झाइयां , झुरिया गायब होती हैं।
  • आमला और एलोवेरा से चेहरे का लालपन दूर होती हैं।
  • आमला और एलोवेरा से त्वचा की जलन शांत होती हैं।
आमला और एलोवेरा फेस पैक कैसे बनाए ?
  • सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच आंवला पाउडर,एक चम्मच एलोवेरा जेल एक चम्मच पानी या गुलबजल मिला के एक पेस्ट बना ले और उसे अपने स्किन में लगाए।
  • फिर इसे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दे ।
  • फिट इसे ठंडे पानी से धो लें।

Skinayurvedas

I have ayurved skin knowledge

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने