अगर आपका भी चेहरा पड़ गया है ढीला,तो बनाए उसे जवा और चमकदार सिर्फ चावल के पानी से इस तरह से।

 

चावल का पानी लगाने के अनेक फायदे है त्वचा के लिए।

  • चावल के पानी में पाए जाने वाले पोषण तत्व जो त्वचा की चमक को बढ़ावा देते हैं,और निखार लाने में मदद करते हैं।
  • चावल के पानी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एस्कार्बिक एसिड जो त्वचा को कई तरीके से फायदा पहुंचाते हैं।
  • चावल के पानी से त्वचा में निखार आता हैं।
  • चावल के पानी से जमा हुआ मैल बाहर निकल जाता है।
  • चावल के पानी से त्वचा जवा दिखती हैं।
  • चावल के पानी से त्वचा के पोर्स साफ होते हैं जिससे पिंपल की समस्या दूर होती हैं।
  • चावल के पानी से दाग ,फाइन लाइन, रिंकल्स की समस्या दूर होती हैं।
चावल का फेस पैक कैसे बनाए ?
  • सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच चावल उसमें थोड़ा सा पानी डालें और उसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दे।
  • जब उस चावल का पानी सफेद हो जाए तो उसे एक दूसरी कटोरी में निकल ले ।
  • फिर उसी कटोरी में एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस एड करे।
  • इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाए ।
  • फिर थोड़ी देर बाद मुंह को धूल ले ।
चावल के पानी को लगाने के फायदे बालों के लिए।
  • चावल के पानी को बालों में लगाने से बालों का झड़ना कम होता हैं।
  • चावल के पानी में मौजूद एनोसिटोल नाम का तत्व होता हैं जो बालों को मजबूत करता हैं।
  • चावल के पानी से बाल लंबे और घने होते हैं।
  • चावल के पानी को शैम्पू में लगाने से ये बालों में कंडीशनर का काम करता हैं।
  • चावल के पानी को लगाने से बालों में रूसी की समस्या दूर होती हैं।
  • चावल के पानी को बालों में हफ्ते में दो से तीन बार लगाना चाहिए।
चावल के पानी और शहद को मिलकर लगाने के फायदे।
  • चावल का पानी और शहद को स्किन में लगाने से चेहरे के का रंग साफ होता हैं।
  • चावल का पानी और शहद लगाने से त्वचा में निखार आता हैं और त्वचा मुलायम दिखती हैं।
  • चावल का पानी और शहद मिलाकर लगाने से त्वचा में मौजूद डेड स्किन सेल्स से बचाव होता हैं।
  • चावल का पानी और शहद लगाने से स्किन में कसावट आती हैं।
  • चावल का पानी और शहद लगाने से झुरिया कम होती हैं।
  • चावल का पानी और शहद से लाल त्वचा और एलर्जी दूर होती हैं।
  • चावल का पानी और शहद लगाने से त्वचा की रंगत निखरती है।
चावल का पानी और नींबू लगाने के फायदे।
  • चेहरा को चमकदार बनाने के लिए चावल का पानी और नींबू बेहद अच्छा होता हैं।
  • नींबू में मौजूद विटामिन सी जो त्वचा को चमकाने में और दाग धब्बे हटाने में सहायता करता हैं,और चावल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वाचा को मुलायम करते हैं, और नेचुरल तरीके से निखार आता हैं।
  • चावल का पानी और नींबू से डेड स्किन सेल्स साफ होते है।
  • चावल का पानी और नींबू लगाने से स्किन सॉफ्ट होती हैं जिससे चेहरे की झुरिया कम होती हैं।

Skinayurvedas

I have ayurved skin knowledge

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने