शहद को लगाने के कई अलग अलग फायदे हैं।
- शहद स्किन को मॉइश्चराइजिंग करने में काफी मदद करता हैं।
- शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जिससे स्किन की समस्या से छुटकारा मिलता हैं।
- शहद लगाने से स्किन के काले घेरे दूर होते हैं,साथ ही चेहरे पर चमक आती है।
- शहद के सेवन से स्किन में फ्री रेडिकल्स की समस्या दूर होती हैं।
- शहद के लगाने से स्किन में मुंहासे नहीं होते।
- शहद को चेहरे पर लगाने से चेहरे साफ होता है और एजिंग की समस्या दूर होती हैं।
- शहद में कई तरह के पोषण तत्व पाए जाते हैं,जैसे कि विटामिन, मिनरल, अमीनो एसिड।
- शहद को चेहरे पर कई तरीके से लगा सकते हैं।
1 शहद और नींबू को लगाने के फायदे।
- शहद और नींबू लगाने से त्वचा में चमक आती हैं,नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड जो त्वचा में चमक लाता हैं।
- त्वचा पर शहद और नींबू लगाने से डार्क सर्कल, पिगमेंटेशन दूर होता हैं।
- शहद और नींबू लगाने से स्किन में मौजूद इन्फेक्शन कम होता है ,शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते है जो त्वचा से इन्फेक्शन हटाने का काम करते हैं।
- नींबू और शहद लगाने से त्वचा में हाइड्रेशन रहता हैं।
- नींबू और शहद लगाने से डेड सेल्स का सफाया होता हैं।
2 शहद और हल्दी लगाने के फायदे।
- शहद एक एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है।
- शहद और हल्दी लगाने से त्वचा में निखार आता है।
- हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को ग्लोइंग बनाते है।
- हल्दी और शहद लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है।
- हल्दी में पाए जाने वाले एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज के कारण एक्ने और एलर्जी से छुटकारा पाया जाता है।
- हल्दी और शहद से रुखी और बेजान त्वचा से बचा जा सकता हैं।
- शहद और हल्दी लगाने से त्वचा में पिंपल की प्रोबलेम नहीं होती हैं।
3 शहद और दही लगाने के फायदे।
- शहद और दही चेहरे पर लगने से त्वचा को कई फायदे होते हैं,दही में मौजूद विटामिन ए से चेहरे पर निखार आता हैं।
- शहद और दही लगाने से स्किन में हाइड्रेशन रहती हैं।
- शहद और दही लगाने से स्किन टैनिंग की प्रॉब्लम दूर होती हैं।
- शहद और दही लगाने से स्किन अलर्जी से भी छुटकारा मिलता हैं।
- शहद और दही लगाने से स्किन की सूजन कम होती हैं।
- शहद और दही लगाने से त्वचा में झुरिया और फाइन लाइन की समस्या दूर होती हैं।
- शहद और दही लगाने से त्वचा का रंग साफ होता हैं।
- शहद और दही लगाने से मुंहासों की समस्या भी दूर होती हैं।
- शहद और दही लगाने से चेहरे का लालपन भी दूर होता हैं।
4 शहद और एलोवेरा लगाने के फायदे।
- शहद और एलोवेरा लगाने से स्किन की रंगत में सुधार होता हैं।
- शहद और एलोवेरा लगाने से त्वचा की सफाई होती है जिससे कि त्वचा का कालापन दूर होता हैं।
- शहद और एलोवेरा लगाने से पिगमेंटेशन की समस्या दूर होती हैं।
- शहद और एलोवेरा लगाने से त्वचा में नमी मिलती हैं।
- शहद और एलोवेरा लगाने से खुजली और इचिंग से राहत मिलती हैं।
- शहद और एलोवेरा लगाने से डार्क सर्कल दूर होते है।
- शहद और एलोवेरा लगाने से ड्राई स्किन की समस्या दूर होती हैं।
- शहद और एलोवेरा लगाने से त्वचा सॉफ्ट बनती हैं।
- शहद और एलोवेरा लगाने से कील ,मुंहासे दूर होते हैं।
- शहद और एलोवेरा लगाने से एजिंग के लक्षणों से राहत मिलती हैं।
- शहद और एलोवेरा से बालों में भी चमक आती हैं और बाल सॉफ्ट एवं स्मूथ बनते है।
- शहद और एलोवेरा से स्कैल्प में होने वाले डैंड्रफ से बचाव होता हैं।
5 शहद और टमाटर लगाने के फायदे।
- शहद और टमाटर लगाने से त्वचा में निखार आता है।
- शहद और टमाटर लगाने से चेहरे की गंदगी दूर होती है।
- शहद और टमाटर लगाने से डार्क सर्कल्स दूर होते हैं।
- शहद और टमाटर लगाने से सांवलापन तथा झुरिया, झाइयां दूर होती है।
- शहद और टमाटर से मुंहासों की समस्या दूर होती हैं।
- शहद और टमाटर लगाने से डेड स्किन सेल्स साफ होती है।
- शहद और टमाटर लगाने से कील ,मुंहासों की समस्या से छुटकारा मिलता हैं।
- शहद और टमाटर लगाने से कालापन , पिगमेंटेशन,दाग धब्बे , झुरिया दूर होती हैं।
- शहद और टमाटर से त्वचा मुलायम होती हैं।
- शहद और टमाटर से त्वचा की गहराई से सफाई होती हैं जिससे कि त्वचा में जमी गंदगी बाहर निकल जाती हैं।
6 शहद और केला लगाने के फायदे।
- केला और शहद लगाने से त्वचा में चमक आती है पिगमेंटेशन की समस्या दूर होती है।
- चेहरे पर शहद और केला लगाने से चेहरा चमकदार बनता है।
- केले में प्रमुख मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है जो कि स्किन प्रॉब्लम के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
- शहद और केला से रुखी और बेजान त्वचा में पोषण मिलता है।
- शहद और केला से चेहरे का सांवलापन दूर होता हैं।
- शहद और केला से त्वचा में निखार आता हैं और त्वचा जवा दिखती हैं।






