- दोस्तों आप यह तो जानते ही है कि हल्दी में एंटी बैक्टिरियल गुड होते है जो , मुंहासों के कारण होने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं।
- हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वाचा को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाते है।
- हल्दी में एंटीएजिंग गुड होते है,जो त्वचा को कसने में और दाग,झाइयां,झुरिया हटाने में मदद करते है।
- हल्दी hyperpigmentation की समस्या को भी दूर करती हैं।तो आइए दोस्तों जानते है क्या है वे अलग_ अलग हल्दी लगाने के फायदे ।
- हल्दी और शहद लगाने के फायदे।
- हल्दी और शहद का सेवन करने से त्वचा की समस्या से छुटकारा मिलता है।
- हल्दी और शहद का सेवन करने से त्वचा मुलायम होती हैं,और त्वचा को हाइड्रेट रखती है।
- हल्दी और शहद के सक्रब से त्वचा के दाग धब्बे दूर होते है।
- हल्दी और शहद लगाने से त्वचा की रंगत निखरती है और त्वचा की चमक बढ़ती हैं।
- हल्दी और शहद लगाने से त्वचा में कसाव आता है जिससे कि स्किन ग्लो करने लगती हैं।
- शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट मुक्त कणों के नुकसान से बचाते है।
- शहद कॉलेजन को बढ़ता है और एजिंग के लक्षणों को कम करता हैं।
2 हल्दी और एलोवेरा लगाने के फायदे
- हल्दी और एलोवेरा में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते है ,जो त्वचा को साफ करने में मदद करते हैं,और त्वचा की चमक बढ़ते है।
- हल्दी और एलोवेरा त्वचा को मुलायम करता हैं।
- हल्दी और एलोवेरा से त्वचा की चमक बरकरार रहती हैं।
- हल्दी और एलोवेरा से त्वचा में कसाव आता हैं जिससे कि त्वचा में चमक आती हैं।
- हल्दी और एलोवेरा का सेवन करके आप एक जवां स्किन पा सकते हैं।
- हल्दी और एलोवेरा से एक्ने की समस्या से भी छुटकारा मिलता हैं,साथ ही दाग धब्बे भी दूर होते हैं।
3 हल्दी और गुलाब जल के फायदे
- गुलाब जल में स्किन व्हाइटनिंग गुण होते है ,इसे रोजाना लगाने से चेहरे की झुरिया दूर होती है साथ ही चेहरे पर चमक आती है।
- हल्दी और गुलाब जल का रोजाना सेवन करने से ड्राई स्किन से छुटकारा मिलता है।
- हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा की रंगत को निखारने में मदद करते है ,सात ही त्वचा समस्याओं से छुटकारा दिलाते है।
- हल्दी और गुलाब जल का रोजाना इस्तेमाल करने से टेनिंग और पिगमेंटेशन दूर होती है।
- हल्दी गुलाब जल से त्वचा कोमल रहती है।
- हल्दी गुलाब जल से डार्क सर्कल दूर होते है।
- हल्दी गुलाब जल होठों का कालापन दूर किया जा सकता हैं।
- हल्दी गुलाब जल से मुंहासे की समस्या से बचा जा सकता हैं।
4 हल्दी और चंदन के फायदे
- हल्दी और चंदन के सेवन से त्वचा में निखारा आता हैं।
- हल्दी और चंदन के सेवन से त्वचा को हाइड्रेट तथा ठंडक मिलती हैं,इसका इस्तेमाल गर्मी में बहुत फायदेमंद होता हैं आपकी स्किन के लिए।
- हल्दी और चंदन से पिंपल की समस्या से बचा जा सकता हैं इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण होते है जो स्किन के मुंहासे और लालिमा से छुटकारा मिलता हैं।
- हल्दी चंदन से धूप के कारण होने वाली त्वचा की समस्याओं से बचा जा सकता हैं।
- हल्दी और चंदन त्वचा के संक्रमण से मुक्त करता हैं, साथ ही ये एक साफ एवं क्लियर स्किन बनाता हैं।
5 हल्दी और दूध के फायदे
- हल्दी और दूध का मिश्रण लगाने से त्वाचा की जलन शांत होती है और मुंहासों से छुटकारा मिलता हैं।
- हल्दी और दूध के सेवन से त्वचा की रंगत में निखारा आता हैं,साथ ही रिंकल्स से छुटकारा मिलता हैं।
- हल्दी और दूध से रुखी त्वचा की समस्या दूर होती है।
- हल्दी और दूध से त्वचा में नेचुरल निखारा आता हैं।
- हल्दी और दूध से त्वचा की लालिमा कम होती हैं और त्वचा मुलायम तथा नेचुरल दिखती हैं।
6 हल्दी और बेसन लगाने के फायदे
- हल्दी और बेसन से त्वचा के दाग धब्बे कम होते हैं।
- हल्दी बेसन से स्किन को नेचुरल ग्लो मिलता हैं।
- हल्दी बेसन से त्वचा में एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाता हैं।
- हल्दी बेसन लगाने से स्किन को नमी मिलती हैं।
- हल्दी बेसन लगाने से स्किन सॉफ्ट और चमकतदार होती हैं।
- हल्दी बेसन लगाने से ब्लैकहेड और वाइटहेड कम होते है।
- हल्दी बेसन लगाने से स्किन में निखार आता हैं।
- हल्दी बेसन से स्किन में पिंपल की प्रोबलेम से छुटकारा मिलता हैं।
7 हल्दी और घी लगाने के फायदे
- घी में मौजूद फैटी एसिड त्वचा को नमी देते है और उसे मुलायम बनाते है।
- घी और हल्दी के सेवन से त्वचा में रंगत आती हैं,साथ ही त्वचा ग्लो करने लगती हैं।
- घी और हल्दी के सेवन से त्वचा की झुरिया गायब होती हैं साथ ही त्वचा टाइट होने लाती हैं।
- घी और हल्दी से त्वचा में मुंहासे ,झाइयां ,झुरिया, घाव ठीक होते हैं।
- घी और हल्दी के सेवन से त्वचा में चमक आती हैं।
