आयुर्वेदिक फेशियल करे घर पर ही।
लोग अक्सर महंगे प्रोडक्ट्स को लगाते हैं,अपने चेहरे पे ताकि वो सुंदर और चमकदार त्वचा पा सके ,बाहर के फेशियल करने से स्किन प्रॉब्लम और भी बढ़ जाती हैं,त्वचा में झाइयों की समस्या बढ़ जाती है,क्योंकि उसमें मौजूद हानिकारक कैमिकल जो त्वचा को अंदर से डैमेज कर देते है जिससे कि आपको कई समस्या हो सकती हैं,जैसे कि स्किन का ग्लो चला जाना,स्किन में पिगमेंटेशन की समस्या होना,स्किन में झूरिया हो जाना आदि समस्या हो सकती हैं।
घर पर फेशियल कैसे करें?
1 दही ,शहद और हल्दी।
दही,शहद और हल्दी का फेशियल करने से स्किन में चमक और निखार आता हैं,साथ ही स्किन में जमी हुई गंदगी भी बाहर निकल जाती है ,स्किन कोमल और मुलायम नजर आती हैं,इसके सेवन से चेहरे जवा और नेचुरल तरीके से चमकता है ,बिना किसी साइड इफेक्ट्स के।
दही शहद और हल्दी लगाने का तरीका।
सबसे पहले एक कटोरी में एक से दो चम्मच दही डाले ,इसके बाद एक चुटकी हल्दी और एक चम्मच शहद मिलाएं अब इसे अच्छे से मिक्स कर लें,फिर अपने चेहरे को साफ कर के इसे लगा के हल्के हाथों से मसाज करे इसके बाद 10 से 20 मिनट छोड़ दे फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
2 नींबू और शहद लगाए।
चेहरे पर नींबू और शहद लगाने से स्किन में मौजूद झाइयां , झुरिया तो गायब होती ही हैं इसके अलावा चेहरे पर मौजूद धूल गंदगी भी दूर होती हैं और त्वचा मुलायम तथा सुंदर दिखती हैं,नींबू में मौजूद विटामिन सी स्किन हो ग्लोइंग और जवा बनाने में मदद करती हैं।
नींबू और शहद लगाने का तरीका।
सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिला ले,इसके बाद अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर के हल्के हाथों से अपने चेहरे पे लगाए फिर इसे 15 मिनट तक छोड़ दें इसके बाद इसको धो ले,इसके रोजाना सेवन करने से स्किन की झाइयां, झूरिया दूर हो कर के चेहरा जवा लगने लगेगा।
3 टमाटर और शहद लगाए।
चेहरे पर शहद और टमाटर लगाने से चेहरा दोगुना चमकने लगता हैं,साथ ही चेहरे की कई समस्याएं दूर होती हैं,जैसे को चेहरे में मौजूद दाग , काले घेरे,सांवलापन दूर कर के चेहरे को प्राकृतिक निखार देता हैं,इसके रोजाना लगाने से आपको हफ्ते भर में असर दिखने लगेगा ।
टमाटर और शहद लगाने का तरीका।
सबसे पहले आप अपने चेहरे को साफ कर ले,इसके बाद अपने चेहरे पर आधा टमाटर और उसमें एक चम्मच शहद डाल कर उस टमाटर की मदद से अपने चेहरे की मसाज करे ,15 मिनट बाद अपना चेहरा साफ पानी से धो ले ।
4 बेसन ,हल्दी और नींबू लगाए।
बेसन हल्दी और नींबू लगाने से चेहरे में सनबर्न की समस्या दूर होती हैं, और पे जमी धूल और गन्दगी साफ हो कर चेहरा चमकदार और जवा दिखाई देता हैं,इसके रोजाना सेवन से चेहरा मुलायम और नेचुरल ग्लो करने लगता हैं।
बेसन हल्दी और नींबू लगाने का तरीका।
सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच बेसन और एक चम्मच नींबू और एक चम्मच शहद डाल कर अच्छे से मिलाए , इसके बाद अपने चेहरे पर इसे लगा कर आधे घंटे तक छोड़ दें इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
5 शहद और एलोवेरा लगाए।
चेहरे को जवा और चमकदार बनाए रखें के लिए चेहरे पर शहद और एलोवेरा लगाए इसके सेवन से त्वचा मुलायम और जवा नजर आती है साथ ही चेहरे की झुरिया गायब हो कर चेहरा ग्लो करने लगता हैं।
शहद और एलोवेरा लगाने का तरीका।
सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच शहद और एक चम्मच एलोवेरा जेल ले इसके बाद इसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर 15 मिनट बाद धो ले ।
